नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि झारखंड में NRC लागू किया जाएगा. नागरिकता का रजिस्टर बनेगा. विदेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा. झारखंड में भाजपा का विस्तृत संकल्प पत्र जल्द आने वाला है.
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा झारखंड प्रभारी शिवराज चौहान ने कहा कि यह चुनाव केवल मुख्यमंत्री बनाने या किसी पार्टी की सत्ता के लिए नहीं है, यह झारखंड को बचाने का चुनाव है. बेटी, माटी और रोटी इन तीनों की रक्षा करना हमारा संकल्प है.
उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण झारखंड की डेमोग्राफी परिवर्तित हो रही है. संथाल परगना में आदिवासी आबादी 44 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत रह गई है. बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण हिंदू आबादी भी प्रभावित हुई है.
उन्होंने आरोप लगाया कि वोट बैंक के लालच में हेमंत सोरेन और गठबंधन सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. घुसपैठियों के आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं, यह देश के लिए बड़ा खतरा है. आदिवासी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसा कर उनसे शादी कर जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: Land For Job Case: मनी लांड्रिंग मामले में लालू यादव, तेजस्वी व तेजप्रताप समेत 7 आरोपितों को मिली जमानत
ये भी पढ़े: Korba: पहाड़ी क्षेत्र की रामबाई के लिए महतारी वंदन योजना की राशि बनी संजीवनी