Haryana Assembly Elections Result 2024: हरियाणा में 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी हो चुके हैं. 48 सीटों के साथ बढ़त बनाते हुए भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. विधानसभा चुनाव में जीतते मिलते ही भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने की तैयारी में लग गई है. कांग्रेस ने 37 सीटों पर अपनी जीत हासिल की है, लेकिन कांग्रेस का 10 साल बाद सत्ता में वापस आने का सपना पूरी तरह से टूट चुका है. इनेलो और बसपा (INLD) गठबंधन 2 सीटों पर अपनी जीत बनाने में सफल हुए हैं. वहीं जेजेपी इस बार के चुनाव में अपना खाता खोलने में पूरी तरह से असफल रही है. जबकि साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में जेजेपी 10 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही थी. वहीं, अन्य के खाते में 3 सीटें आई हैं.
इस चुनाव में मुख्य पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आआपा), इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) ने किस्मत आजमाई है. हरियाणा की 90 सीटों पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं समेत 1,031 उम्मीदवार मैदान में थे. इन सीटों पर पांच अक्टूबर को एक चरण में मतदान हुआ था. इस बार मतदान का प्रतिशत 67.90 रहा.