सुकमा/रायपुर: सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पामलूर के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्य लोकेश मुठभेड़ में मारा गया.
एएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्रान्तर्गत कोंटा एवं किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्यों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर, 206 कोबरा, 208 कोबरा , 131 सीआरपीएफ, 212 सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ग्राम डब्बाकोंटा, एंटापाड़ बुर्कलंका, पामलूर, सिंघनमड़गू व आसपास के क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुए थे. सोमवार शाम को ग्राम पामलूर के जंगल-पहाड़ी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक नक्सली का शव व हथियार बरामद किया गया. मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की पहचान किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्य लोकेश के रूप में हुई है. घटनास्थल पर तलाशी अभियान जारी है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: Chhatisgarh Updates: इस बार दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान चलाई जाएंगी 6556 स्पेशल ट्रेनें