कठुआ: कठुआ जिला की बसोहली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ठाकुर दर्शन सिंह ने कुल 31506 वोट लेकर चौधरी लाल सिंह को 15879 वोटो से हराया है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए ठाकुर दर्शन सिंह ने कहा कि उन्हें बसोहली की जनता पर विश्वास था और उन्होंने अपना प्यार उन्हें देकर भारी मतों के साथ विजय हासिल करवाई है.
उन्होंने कहा कि बिसोहली की जनता बदलाव चाहती थी क्योंकि पिछले 25 वर्षों से एक ही परिवार ने बिसोहली सीट पर कब्जा जमाया था और विकास की गति बहुत कम थी. जिसके चलते इस बार बसोहली की जनता ने बदलाव के लिए मन बनाया था. वहीं उन्होंने बिसोहली विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्हें भारी मतों से विजय हासिल करवाई गई है इसी प्रकार वह भी क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार