कर्नाटक में हिन्दु पहचान से रह रहे पाकिस्तानी मुस्लिम के पकड़े जाने की खबरें तेजी से बढ़ रही है. बताया जा रहा है कि एक महीने के अंदर 18 पाकिस्तानी मुस्लिम पकडें जा चुके हैं. इस से जुड़ा बिल्कुल ताजा मामला 10 मुस्लिमों की गिरफतारी का है. यह पाकिस्तानी नागरिक अवैध तरिके से भारत के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे थे.
रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों को देश में अवैध रुप से रहने में मेंहदी फाउंडेशन का हाथ है. इन गिरफ्तार किए गए अभियुत्त्कों में वो एजेंट भी शामिल हैं जिन्होंने इन घुसपैठियों के लिए भारत में पहचान पत्र बनाने में मदद की है. गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी मुस्लिमों की पहचान शफीकुर रहमान (50), सलीम खान (48), सैफ अली उर्फ सैफुल्ला अबुजा (50) और फरीदुद्दीन उर्फ फराज अहमद (42) वर्ष ये 4 पुरुष हैं और इसके अलावा 6 पाकिस्तानी महिलाएं भी हैं, जिनमें हमीदा (48), नुसरत (40), रुकसाना (39), नौशीन (40), फरजाना (53), मेहनूर (23) के तौर पर हुई है.
इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी पाकिस्तानी देश के अलग- अलग स्थानों से गिरफ्तार किए गए हैं. बताया जा रहा की 2 लोगों को उत्तर प्रदेश, 3 को राजस्थान और 5 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पकड़ा गया है. इन सभी को भारत में रहने व फर्जी प्रमाण पत्रों को बनवाने तक में एक भारतीय मुस्लिम मिला हुआ हैं, उस एजेंट का नाम अहमद उर्फ फर्वेज है. अहमद मुंबई का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वो बेंगलुर में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी नागरिकों को लीगल साहयता प्रदान करता था, लेकिन वह खुद एजेंसियों के चक्कर में फंस गया.