रायपुर: छत्तीसगढ़ में शनिवार को विजयादशमी के अवसर पर रायपुर के प्रमुख स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन होगा. शहर में 10 से अधिक जगहों शंकर नगर, बीटीआइ मैदान, सप्रे शाला मैदान, बोरियाखुर्द, बिरगांव, कटोरातालाब, चौबे कालोनी, सुंदर नगर, आमापारा, लाखेनगर समेत अनेक जगहों पर रावण दहन किया जाता है. इस बार सबसे ऊंचा रावण पुतला डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में तैयार हो रहा है, जबकि रावणभाठा में 60 फीट ऊंचे पुतले का दहन होगा.इस बार शहर में कोलकाता, जबलपुर, भिलाई और बलौदाबाजार से भी टीमें बुलाई गई है।रावण दहन को लेकर प्रशासन स्तर पर भी तैयारी की जा रही है.सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. रेलवे ट्रैक होने की वजह से सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो , इसका भी ख्याल रखा जा रहा है.
राजधानी में सबसे ऊंचा 101 फीट का रावण डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में तैयार हो रहा है. यहां मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले की ऊंचाई भी 85-85 फीट होगी. इसी तरह रावणभाठा (भाठागांव) में रावण का पुतला 60 फीट का होगा. वहीं मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले 55-55 फीट का होगा. कारीगर दिन रात मेहनत करके रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले बना रहे हैं. बांस-बल्ली सहित अन्य सामग्रियों से पुतले बनाए जा रहे हैं. समिति के सदस्य पी ईश्वर राव ने बताया कि पिछले 53 सालों से यहां पर रावण जलाया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी रावण बनाया जा रहा है. इस बार रावण की ऊंचाई 101 फीट होगी. जबकि 70-70 फीट के मेघनाथ और कुंभकरण होंगे. पी ईश्वर राव ने बताया कि इस बार इसे बनाने में थोड़ी देरी हो गई है. आतिशबाजी के लिए कोलकाता से टीमें बुलाई गई है.आंध्रप्रदेश के कलाकार तीनों की पुतलों को आकार दे रहे हैं.
रावणभाठा मैदान
सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति रावणभाठा के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि आतिशबाजी के लिए जबलपुर की टीम आएगी. दशहरा के ही दिन रामलीला होगी. रावण का 60 फीट ऊंचा पुतला बनाया जा रहा है. मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले 55-55 फीट के होंगे.
बीटीआई ग्राउंड
खम्हारडीह सार्वजनिक दशहरा एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा 40 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा. यहां सिर्फ रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. शाम को रामलीला का मंचन होगा। आतिशबाजी बलौदाबाजार की टीम करेगी.
छत्तीसगढ़ नगर दशहरा मैदान
छत्तीसगढ़ नगर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि रावण का पुतला 45 फीट जबकि कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले 30 फीट के होंगे. सोनपैरी ग्राम की पुष्पांजलि मानस मंडली रामलीला करेगी. कोलकाता के कलाकार स्पेशल इफेक्ट के साथ आतिशबाजी करेंगे. छत्तीसगढ़ी संस्कृति कार्यक्रम रंग झरोखा की प्रस्तुति होगी.
रावांभाठा समिति-दशहरा उत्सव समिति रावांभाठा के संरक्षक एवं बिरगांव नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश साहू ने बताया कि रावांभाठा के रामायण मेला मैदान में रावण दहन होगा. यहां 30 फीट का पुतला बनाया जा रहा है. दोपहर में रंग छत्तीसा टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. शाम सात बजे से रामलीला होगी. भिलाई के कलाकार स्पेशल इफेक्ट के साथ आतिशबाजी करेंगे.
छत्तीसगढ़ के छुईखदान में स्थानीय कुंभकारों द्वारा निर्मित मिट्टी के रावण का पुतला बनाया जाता है. रावण का पुतला बनाने का स्थल आज तक अपरिवर्तित है. ग्राम नवागांव मार्ग पर रावण का पुतला बनाने का कार्य दशहरा पर्व के पूर्व से ही आरंभ हो गया है.
बाजार में पुतलों की आकार तीन फीट, पांच फीट, 10 फीट से लेकर 30 फीट तक रावण के पुतले मिल रहे हैं. पुतलों की कीमत भी पिछले साल से साइज (ऊंचाई) के अनुसार पांच सौ से एक हजार रुपये बढ़ गया है. कारीगरों से बात करने पर पता चला कि इस वर्ष ये 250 रुपए से लेकर 20,000 तक में खरीदे जा रहे हैं.अभी कई जगहों पर बड़े पुतलों का काम अभी अधूरा है. सिर्फ छोटे रावण पुतले ही पूरे बने नजर आ रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार