दंतेवाडा: बस्तर दशहरा एवं दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए जगदलपुर से दंतेवाड़ा के बीच स्पेशल ट्रेनें जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए और इस क्षेत्र के यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए, ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन ने 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2024 तक दंतेवाड़ा-जगदलपुर के बीच जनसाधारण स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद ने ईस्ट कोस्ट रेलवे मुख्यालय से अनुमोदन के साथ स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था किए हैं, जो दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन करने के इच्छुक लोगों की सेवा करेंगे और दशहरा उत्सव के दौरान भीड़ को कम करेंगे. इन विशेष ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के सिटिंग कोच शामिल हैं,लोगों से अनुरोध है कि वे इन स्पेशल ट्रेनों का उपयोग करें और सुरक्षित यात्रा अपनाएं.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के संदीप ने शुक्रवार काे जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन संख्या 08513 जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक जगदलपुर से 14.45 बजे प्रस्थान करेगी जो 14.54 बजे कुमार मरंगा पहुंचेगी और 14.55 बजे प्रस्थान करेगी; तोकापाल आगमन 15.04 बजे और प्रस्थान 15.05 बजे; बदेरापुर आगमन 15.12 बजे और प्रस्थान 15.13 बजे; डिलिमिली का आगमन 15.26 बजे और प्रस्थान 15.27 बजे; सिलक झोरी आगमन 15.43 बजे और प्रस्थान 15.44 बजे; कुमार सदारा आगमन 15.57 बजे और प्रस्थान 15.58 बजे; काकलूर आगमन 16.14 बजे और प्रस्थान 16.15 बजे; कावरगांव आगमन 16.34 बजे और प्रस्थान 16.32 बजे; डबपाल का आगमन 16.44 बजे और प्रस्थान 16.45 बजे; गीदम आगमन 16.59 बजे एवं प्रस्थान 17.00 बजे एवं दंतेवाड़ा 17.30 बजे पहुंचेगी.
वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 08514 जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक दंतेवाड़ा से 18. बजे प्रस्थान करेगी जो 18.07 बजे गीदम पहुंचेगी और 18.08 बजे प्रस्थान करेगी; दप्पल आगमन 18.23 बजे और प्रस्थान 18.24 बजे; कावरगांव आगमन 18.37 बजे और प्रस्थान 18.38 बजे; काकलूर आगमन 18.54 बजे और प्रस्थान 18.55 बजे; कुमार सदारा का आगमन 19.11 बजे और प्रस्थान 19.12 बजे; सिलक झोरी का आगमन 19.26 बजे और प्रस्थान 19.27 बजे; डिलिमिली का आगमन 19.42 बजे और प्रस्थान 19.43 बजे; बदेरापुर आगमन 19.56 बजे और प्रस्थान 19.57 बजे; तोकोपाल आगमन 20.04 बजे और प्रस्थान 20.05 बजे; कुमार मारेंगा का आगमन 20.14 बजे और प्रस्थान 20.15 बजे होगा और जगदलपुर 20.45 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 08515 जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक जगदलपुर से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी जो 22.09 बजे कुमार मरंगा पहुंचेगी और 22.10 बजे प्रस्थान करेगी; तोकोपाल आगमन 22.19 बजे और प्रस्थान 22.20 बजे; बदेरापुर आगमन 22.27 बजे और प्रस्थान 22.28 बजे; डिलिमिली का आगमन 22.41 बजे और प्रस्थान 22.42 बजे; सिलक झोरी आगमन 22.58 बजे और प्रस्थान 22.59 बजे; कुमार सदारा का आगमन 23.12 बजे और प्रस्थान 23.13 बजे; काकलूर आगमन 23.29 बजे और प्रस्थान 23.30 बजे; कावरगांव आगमन 23.46 बजे और प्रस्थान 23.47 बजे; दबपल का आगमन 23.59 बजे और प्रस्थान 00.00 बजे (मध्य रात्रि); गीदम आगमन 00.14 बजे एवं प्रस्थान 00.15 बजे एवं दंतेवाड़ा 00.45 बजे पहुंचेगी.
वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 08516 जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक दंतेवाड़ा से 5 बजे प्रस्थान करेगी जो 5.07 बजे गीदम पहुंचेगी और 5.08 बजे प्रस्थान करेगी; दप्पल आगमन 5.23 बजे और प्रस्थान 5.24 बजे; कावरगांव आगमन 5.37 बजे और प्रस्थान 5.38 बजे; काकलूर आगमन 5.54 बजे और प्रस्थान 5.55 बजे; कुमार सदारा आगमन 6.11 बजे और प्रस्थान 6.12 बजे; सिलक झोरी का आगमन 6.26 बजे और प्रस्थान 6.27 बजे; डिलिमिली का आगमन 6.42 बजे और प्रस्थान 6.43 बजे; बदेरापुर आगमन 6.56 बजे और प्रस्थान 6.57 बजे; तोकोपाल आगमन 7.04 बजे और प्रस्थान 7.05 बजे; कुमार मारेंगा का आगमन 7.14 बजे तथा प्रस्थान 7.15 बजे तथा जगदलपुर 7.45 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 08511 जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक जगदलपुर से 8.15 बजे प्रस्थान करेगी जो 8.24 बजे कुमार मरंगा पहुंचेगी और 8.25 बजे प्रस्थान करेगी; तोकोपाल आगमन 8.34 बजे और प्रस्थान 8.35 बजे; बदेरापुर आगमन 8.42 बजे और प्रस्थान 8.43 बजे; डिलिमिली का आगमन 8.56 बजे और प्रस्थान 8.57 बजे; सिलक झोरी आगमन 9.13 बजे और प्रस्थान 09.14 बजे; कुमार सदारा आगमन 9.27 बजे और प्रस्थान 9.28 बजे; काकलूर आगमन 9.44 बजे और प्रस्थान 9.45 बजे; कावरगांव आगमन 10.01 बजे और प्रस्थान 10.02 बजे; डबपाल का आगमन 10.14 बजे और प्रस्थान 10.15 बजे; गीदम आगमन 10.29 बजे एवं प्रस्थान 10.30 बजे एवं दंतेवाड़ा 11.00 बजे पहुंचेगी.
वापसी दिशा में ट्रेन क्रमांक 08512 जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक दंतेवाड़ा से 11.30 बजे प्रस्थान करेगी जो 11.37 बजे गीदम पहुंचेगी और 11.38 बजे प्रस्थान करेगी; दप्पल आगमन 11.53 बजे और प्रस्थान 11.54 बजे; कावरगांव आगमन 12.07 बजे और प्रस्थान 12.08 बजे; काकलूर आगमन 12.24 बजे और प्रस्थान 12.25 बजे; कुमार सदरा आगमन 12.41 बजे और प्रस्थान 12.42 बजे; सिलक झोरी का आगमन 12.56 बजे और प्रस्थान 12.57 बजे; डिलिमिली का आगमन 13.12 बजे और प्रस्थान 13.13 बजे; बदेरापुर आगमन 13.26 बजे और प्रस्थान 13.27 बजे; तोकोपाल आगमन 13.34 बजे और प्रस्थान 13.35 बजे; कुमार मारेंगा का आगमन 13.44 बजे और प्रस्थान 13.45 बजे होगा और जगदलपुर 14.15 बजे पहुंचेगी.
हिन्दुस्थान समाचार