Train Accident: तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले के कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन पर मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई. इससे एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए तथा ट्रेन की दो बोगियों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि जिन बोगियों में आग लगी है, वे सभी एयर कंडीशन कोच हैं. राहत एवं बचाव की कार्यों में लगी टीमें यात्रियों को निकालने जुटी हैं. हादसे में पांच यात्रियों के घायल होने की सूचना है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक दरभंगा एक्सप्रेस ने कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मारी है. टक्कर के समय एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड कितनी थी, इसे लेकर भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. टक्कर के तुरंत बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
राहत-बचाव कार्यों से जुड़े कर्मचारियों का कहना है कि रात के अंधेरे में यह नहीं पता चल पा रहा है कि कितने यात्री घायल हैं. सिगनलिंग सिस्टम खराब होने से हादसा होने का अनुमान है. हादसे में घायल हुए यात्रियों को सोलेयरपेट और चेन्नई के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है.
उधर, दक्षिणी रेलवे ने चेन्नई और नेल्लोर के बीच सारी रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया और इस मार्ग में चलने वाली अन्य ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किए गया हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: “कमजोर होना अत्याचार को आमंत्रित करता है…”, जानिए नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत के संबोधन की मुख्य बातें