रायपुर: छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर से शुरू हो गई है. इसके असर से आज जशपुर, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम सूखा रहेगा.
छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी हो रही है जिसकी वजह से रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद, जशपुर और धमतरी के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. जबकि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा.मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश में धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. शुक्रवार से रायपुर में कई हिस्सों में बादल छाये हुए हैं.
शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियसऔर न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है. शुक्रवार को बस्तर संभाग के बीजापुर ,गंगालूर ,उसूर ,कटेकल्याण ,दोरनापाल ,जगरगुंडा में 8 से 2 मिलीमीटर बारिश हुई है.
हिन्दुस्थान समाचार