मुंबई: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शनिवार रात बाबा सिद्दीकी पर यह फायरिंग मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में हुई. बताया जा रहा है कि उन पर दो से तीन राउंड फायरिंग की गई, जिसमें उन्हें तीन गोलियां लगीं. फायरिंग के बाद बाबा सिद्दीकी को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शुरुआती जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
#WATCH | Maharashtra: Latest visuals from incident spot near Nirmal Nagar in Bandra East where NCP leader Baba Siddiqui was shot at, late night, yesterday.
Baba Siddiqui’s body has been taken to Cooper Hospital for post-mortem. He succumbed to bullet injuries at Lilavati… pic.twitter.com/gsyZzsYhJS
— ANI (@ANI) October 13, 2024
बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी को उस समय गोली मारी गई जब निर्मल नगर इलाके में आतिशबाजी चल रही थी. फायरिंग की घटना बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के पास हुई. घटना के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन गिरफ्तार 2 आरोपियों ने बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का दावा किया है.
हिन्दुस्थान समाचार