डोडा: रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर के डोडा में 4.3 तीव्रता के भूकंप के जटके मेसूस किये गये. जिसका केंद्र डोडा जिले के गुंडोह इलाके में रहा.
भूकंप ने पूरे क्षेत्र को सुबह 6.14 पर हिला दिया। डोडा शहर के एक निवासी ने कहा कि हम अक्सर अपने घर पर इस तरह के मध्यम भूकंप महसूस नहीं करते हैं लेकिन आज इसने हम सभी को जगा दिया. भूकंप के झटके ने किसी को भी अपने घरों से बाहर निकलने मौका नहीं दिया.
पिछले कुछ सालों से चिनाब घाटी में लगातार भूकंप आते रहे हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के मध्यम भूकंप से दबाव कम होता है और किसी बड़े भूकंप की संभावना कम हो जाती है.
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: Earthquake Updates: असम व भूटान के कई हिस्से में 4.6 तीव्रता का भूकंप