नई दिल्ली: आज ‘पीएम गति शक्ति’ पहल के तीन साल पूरे हो चुके हैं. 15 अगस्त 2021 को पीएम गति शक्ति योजना की घोषणा की थी. पीएम गति शक्ति योजना का मकसद देश में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के 3 वर्ष पूरे होने की सराहना की है.
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के एक पोस्ट और मायगोव की एक थ्रेड पोस्ट को एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति लाने के उद्देश्य से एक परिवर्तनकारी पहल के रूप में उभरा है. इसने मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाया है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में तेज़ और अधिक प्रभावी विकास हुआ है. विभिन्न हितधारकों के निर्बाध एकीकरण से लॉजिस्टिक्स को बढ़ावा मिला है, विलंब कम हुआ है और कई लोगों के लिए नए अवसर उत्पन्न हुए हैं.”
Today marks 3 years since the launch of the PM #GatiShakti National Master Plan for Multimodal Connectivity by PM @NarendraModi ji.
By streamlining logistics and advancing connectivity, this pathbreaking initiative ensures faster and more efficient project implementation.
It… pic.twitter.com/vX0foAMaqS
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 13, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, “गतिशक्ति के कारण भारत विकसित भारत के हमारे सपने को पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, यह प्रगति, उद्यमशीलता और नवाचार को प्रोत्साहित करेगा.”
हिन्दुस्थान समाचार