दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सरहद पर 4 अक्टूबर को हुई थुलथुली मुठभेड़ के बाद नक्सलियाें द्वारा जारी तीन मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में मुठभेड़ स्थल की तस्वीर के साथ गोंडी बोली के गीत के साथ वीडियो बनाया गया है। अमूमन नक्सली मुठभेड़ के बाद अपने साथी नक्सलियाें के मनाेबल काे बनाये रखने के लिए इस तरह के प्रपाेगेंड़ा वीडियाे बनाकर जारी करते हैं, और यह प्रर्दशित करने का प्रयास किया जाता है कि बड़ी संख्या में बड़े नक्सली लीडराें के मारे जाने के बाद भी नक्सली संगठन आज भी मजबूत है. इसके साथ ही नक्सली वस्तुस्थिति की जानकारी मुठभेड़ के कुछ ही दिनों के भीतर पत्र के माध्यम से मारे गए नक्सलियों की जानकारी सार्वजनिक करते हैं। लेकिन इस बार मुठभेड़ के सप्ताह भर बाद भी नक्सलियों ने कोई पत्र जारी नहीं किया गया है। इससे यह आशंका बढ़ गई है कि मुठभेड़ में 31 नक्सलियों से कहीं अधिक नक्सली मारे गये हैं, वहीं घायल हैं, जिसे नक्सली बताना नही चाहते हैं.
पुलिस अधिकारियाें का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। इस वीडियो में घटना स्थल में पड़े नक्सलियों के शव, शवों को जवान कांधे पर ढोकर ला रहे हैं वह तस्वीर, हथियारों की और मुठभेड़ में मारे गए अन्य नक्सलियों की तस्वीर है.
नक्सली गोंडी में वीडियो में कह रहे हैं कि पटवारी-नाकेदारों को मारकर भगाया, साहूकारों की जमीन गरीबों में उन्होंने बांटी है। वे जल-जंगल-जमीन को बचाने लड़ाई लड़ रहे हैं। तेंदूपत्ता का सही दाम वे दिलवा रहे हैं। मोहन, गोविंद और थुलथुली मुठभेड़ में मारी गई 25 लाख की इनामी नक्सली नीति को – दीदी जुहार कह रहे हैं। अब तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन वीडियो में जो तस्वीरें दिख रही हैं, वह थुलथुली मुठभेड़ की हैं। इधर माड़ में हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे, एक हफ्ते बाद इनमें से 30 की नक्सलियाें की शिनाख्त हो चुकी है, जबकि एक मात्र नक्सली की शिनाख्त होना बाकी है। विदित हाे कि जब भी नक्सलियों को नुकसान होता है वे इस तरह के वीडियो बनाकर जारी करते हैं, लेकिन इस वीडियो की अभी पुष्टि नहीं हुई है। दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सरहद पर थुलथुली और नेंदुर के बीच डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था.
मौके से सभी के शव सहित 16 से ज्यादा हथियार बरामद किए थे। इस मुठभेड़ में 25 लाख रुपए की इनामी नक्सली नीति उर्फ निर्मला, साथ ही कंपनी नंबर 6 का कमांडर नंदू सहित 2 कराेड़ से उपर के ईनामी नक्सली मारे गये थे.
दंतेवाड़ा एएसपी आरके. बर्मन ने कहा कि, वीडियो अलग-अलग तस्वीर व फुटेज को मिलाकर बनाया गया है, वीडियो की जांच जारी है। तस्वीरें व फुटेज पिछले हफ्ते हुई थुलथुली मुठभेड़ की हैं, लेकिन जो गोंडी गीत इसमें डाला है वह पुराना है। वीडियो सोशल मीडिया पर कहां से डाला गया है, इसकी जांच की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार