अल्जीयर्स: भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स में भारतीय समुदाय के स्वागत समारोह में हिस्सा लिया. राष्ट्रपति ने कहा कि आप भारत के सच्चे राजदूत हैं. अल्जीरिया में भारतीय समुदाय अपने देश के हितों और सॉफ्ट पावर को आगे बढ़ाने वाला पुल है. राष्ट्रपति मुर्मु रविवार को यहां पहुंचीं हैं.
President Droupadi Murmu graced an Indian Community Reception in Algiers. The President said that Indian community in Algeria was a bridge taking forward India’s interests and soft power. pic.twitter.com/yoP9pQMOCi
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 13, 2024
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर साझा की गई सचित्र पोस्ट में यह जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि आप में से प्रत्येक व्यक्ति अपने भीतर हमारी प्राचीन भूमि के मूल्य और संस्कृति को समेटे हुए है. जब भी आप किसी अल्जीरियाई व्यक्ति से मिलते हैं, तो आप उसका परिचय भारत की भावना से कराते हैं. भारत सरकार और भारतीय समाज ने विदेशों में भारत की स्थिति, प्रतिष्ठा और प्रतिष्ठा को बढ़ाने में भारतीय समुदाय के योगदान को हमेशा महत्व दिया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में कल अल्जीरिया पहुंचीं. यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की अल्जीरिया की पहली यात्रा है. हवाई अड्डे पर अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने ने उनका जोरदार स्वागत किया. अल्जीरिया सरकार की कैबिनेट के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार