जगदलपुर: बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेले में साेमवार काे बस्तर के सांसद महेश कश्यप और कांकेर के सांसद भोजराज नाग ने मेले में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया. दोनों सांसदों ने विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी देने की पहल का स्वागत किया, साथ ही सरस मेला में विभिन्न जिलों के स्व-सहायता समूहों और स्थानीय उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को देखा और उनकी प्रशंसा की.
सांसद द्वय कश्यप और नाग ने हस्तशिल्प, कृषि आधारित उत्पादों, वनोपज, और महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत बनाए गए उत्पादों की गुणवत्ता और विविधता पर संतोष जताया. उन्होंने स्व-सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह मेला न केवल हमारे प्रदेश के उत्पादों को मंच प्रदान करता है, बल्कि स्व-सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा क्षेत्रीय सरस मेला में सपरिवार पहुंचकर विभिन्न स्टालों का अवलोकन के दौरान जांजगीर-चांपा जिला से आए हुए कोसा सिल्क स्टाल में उन्होंने खरीददारी कर ऑनलाइन भुगतान भी किया. साथ ही महिला स्व-सहायता समूहों के प्रयास की सराहना भी किए.
लालबाग मैदान में आयोजित बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला का कलेक्टर हरिस एस. ने जायजा लिया. उन्होंने आगामी दिनों में आयोजित की जाने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में दलों की प्रस्तुति, गायकों की अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, अति. सीईओ जिपं. बीरेन्द्र बहादुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार