बलौदाबाजार: कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा बलौदबजार-भाटापारा दीपक सोनी के निर्देशानुसार रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा बलौदाबाजार-भाटपारा की साधारण सभा की बैठक एवं प्रबंध समिति के गठन 13 नवंबर 2024 को प्रस्तावित है.
इसके लिए जिला शाखा बलौदाबाजार- भाटपारा के संरक्षक,उपसंरक्षक एवं सदस्यों की सूची का प्रकाशन 15 अक्टूबर को किया गया है. उक्त सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा के सामने सूचना पटल पर लगायी गई है. सभी सदस्य सूची का अवलोकन कर सकते है यदि किसी भी सदस्य को प्रकाशित सूची में दावा करना हो तो आवेदन के साथ सदस्यता सूची के रशीद जमा करेंगे प्राप्त आवेदनों के अनुसार सदस्यों के पुनः सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: Sukma: चितलनार में 15 दिनों के भीतर उल्टी दस्त से सात लोगों की हुई मौत, मेडिकल शिविर लगा की जा रही जांच
ये भी पढ़े: Raipur South Assembly By-Elections की घोषणा, 13 नवंबर को होगा मतदान