चंडीगढ़: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत का संदेश देशभर में गया है. हरियाणा से शुरू हुआ भाजपा का विजय रथ अब कहीं नहीं रुकेगा.
केन्द्रीय मंत्री शाह बुधवार को पंचकूला में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद प्रदेशभर के विधायकों को संबोधित कर रहे थे. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
बैठक में अमित शाह ने कहा कि इस जीत का हरियाणा के लिए विशेष महत्व है। वर्ष 1966 से लेकर आजतक किसी भी दल की तीसरी बार हरियाणा में सरकार नहीं बनी है. गृहमंत्री ने नायब सैनी की पीठ थपथपाते हुए कहा कि हरियाणा में आजतक ऐसा कोई मुख्यमंत्री नहीं आया है, जिसने अपनी पार्टी को तीसरी बार जीत दिलवाई हो. शाह ने कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा ने जब अकेले चलने का फैसला किया तो हरियाणा में पहली बार अपने बल पर सरकार बनाई. करीब साढ़े नौ साल तक तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में कई ऐसे फैसले लिए गए, जिन्हें केंद्र ने भी देशभर में लागू किया.
केन्द्रीय मंत्री शाह ने कहा कि हरियाणा के चुनाव परिणाम देशभर के राजनीतिक पंडितों को आश्चर्यचकित करने वाले थे. सभी इस बात को लेकर एकमत थे कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार नहीं बनेगी. हरियाणा की जनता ने सभी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब हरियाणा के संगठन प्रभारी थे, तब से वह यहां की समस्याओं से परिचित हैं. निकट भविष्य में हरियाणा में कई ऐसे कल्याणकारी फैसले लिए जाएंगे जिनका प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा. शाह ने कहा कि नायब सैनी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार का रोड मैप तैयार हो चुका है. इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में जातियों के आधार पर सरकार चलाने तथा जातियों व क्षेत्र के आधार पर विकास करने की प्रथा रही है. भाजपा की कार्यप्रणाली जाति के आधार पर विकास की कल्पना को खारिज करती है. भाजपा ने अपने दस वर्षों के कार्यकाल के दौरान इस प्रथा को खत्म किया है.
हिन्दुस्थान समाचार