भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने आज यहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलाल के दर्शन किए. उनके साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय भी रहे. प्रभु श्रीराम के दर्शन कर भावविभोर हुए अजार ने कहा कि वह अयोध्या में भगवान राम के इस भव्य मंदिर के दर्शन कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वह यहां पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की अपार संख्या को देखकर प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि यह हिंदू आस्था के लिए इस स्थान के महत्व का प्रमाण है. रूवेन अजार ने कहा भारत की तरह इजराइल की भी अपनी प्राचीन धार्मिक विरासत है. सचमुच भक्ति से ताकत मिलती है. वह प्रभु राम के प्रति तीर्थयात्रियों की भक्ति देखकर प्रभावित हैं.
श्रीराम जन्मभूमि पहुंचने पर रूवेन अजार का ट्रस्ट ने स्वागत कर स्मृति चिह्न और प्रसाद भेंट किया. इस अवसर पर ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्र भी उपस्थित रहे. उन्हें मंदिर के निर्माण में लगाए जा रहे पत्थरों को भी दिखाया गया.
हिन्दुस्थान समाचार