नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज दबाव बना नजर आ रहा है. आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन बाजार खुलने के बाद चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई. इस बिकवाली की वजह से शेयर बाजार की चाल में गिरावट आ गई. हालांकि खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की, इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में कमजोरी बनी रही. पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.34 प्रतिशत और निफ्टी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंफोसिस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, टेक महिंद्रा, और टीसीएस के शेयर 1.49 प्रतिशत से लेकर 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ट्रेंट लिमिटेड के शेयर 9.04 प्रतिशत से लेकर 2.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,347 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 635 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,712 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 9 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 21 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान में और 38 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.
बीएसई का सेंसेक्स आज 256.71 अंक की मजबूती के साथ 81,758.07 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई. लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 630 अंक से ज्यादा गिर कर 382.22 अंक की कमजोरी के साथ 81,119.14 अंक तक पहुंच गया. हालांकि सुबह 10 बजे के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में मामूली सुधार होता हुआ नजर आया. बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 278.89 अंक की गिरावट के साथ 81,222.47 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 56.10 अंक की बढ़त के साथ 25,027.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आ गई. लगातार हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे तक ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 225 अंक से ज्यादा टूट कर 24,802.15 अंक के स्तर तक पहुंच गया था. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 139.85 अंक की कमजोरी के साथ 24,831.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 318.76 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,501.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी ने 86.05 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,971.30 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार