रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गुरुवार काे हरियाणा दाैरे पर हैं और वहां सीएम नायब सिंह के शपथ समारोह में हुए शामिल. साय रायपुर के माना एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है. इस चुनाव को एक चुनौती मानते हैं, हम सामने वाले को कभी भी कमजोर नहीं मानते हैं. रायपुर दक्षिण भाजपा की पारंपरिक सीट है. यहां से भाजपा आठ बार से लगातार विजयी हो रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल अपनी जीत दर्ज की और इस बार सांसद चुने गए.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा हरियाणा के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री साय ने दौरे को लेकर कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जा रहे हैं, दोनों उपमुख्यमंत्री भी साथ जा रहे हैं. शपथ के बाद प्रधानमंत्री के साथ बैठक भी है. उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण सीट भारतीय जनता पार्टी की है, बृजमोहन अग्रवाल आठ बार लगातार विजयी हुए हैं. विधानसभा चुनाव 2023 में बड़े मार्जिन से जीते हैं. निश्चित रूप से इस सीट को भाजपा भारी मतों से जीतेगी.
चुनाव आयाेग के मुताबिक रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. वहीं नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: Raipur South Assembly by-election: निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए नाै उड़नदस्तों और 12 SST का गठन