दुर्ग: जिले के ढौर गांव में मेडिकल काॅलेज रोड पर आज साेमवार सुबह एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला, एक बच्चा, एक पुरुष शामिल हैं. सूचना पर पहुंची जामुल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं एक दाे साल की बच्ची भी इस घटना में बुरी तरह घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के अनुसार राजेश साहू (32 वर्ष) के साथ उसकी बहन ऋतु साहू और अपनी दाे भांजियाें काे माेटरसाइकिल पर सवार होकर कचान्दूर गांव में आयोजित एक गृहप्रवेश कार्यक्रम से सुबह 7 बजे लौट रहे थे. इसी दौरान जामुल थाना क्षेत्र में रामेश्वरम महादेव मंदिर और ढौर क्रेशर खदान के पास एक सीमेंट से भरे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. इस दुर्घटना में राजेश, उसकी बहन ऋचा और 12 साल की एक भांजी की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दाे साल की एक और भांजी भी माेटरसाइकिल पर सवार थी, जो गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल घायल बच्ची की हालात काफी नाजुक बताई जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार