CG By-Election: छत्तिसगढ़ के रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव की तैयारी शुरु हो गई है. उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 13 नवंबर की तारीख घोषित कर दी है. अब तारीख की घोषणा के बाद प्रत्याशियों के नाम उजागर करने की रैस शुरु हो गई है.
बिजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपने- अपने सबसे उपयुक्त कैंडिडेट की तलाश में जुड़ गए हैं. इसी सब के बीच शानिवार को बिजेपी ने अपने प्रत्याशी के रुप में पार्टी के पूर्व सांसद सुनील सोनी के नाम की घोषणा की है.
कौन हैं सुनील सोनी?
सुनील सोनी का जन्म अन्य पीछड़े वर्ग में 28 नवंबर 1961 में हुआ है. उनका लिंक आरएसएस है. आपको बता दें कि वह रायपुर से पूर्व सांसद भी रह चुके हैं. यह भी बताया जा रहा है कि सोनी बृजमोहन अग्रवाल के करीबी हैं जिसके चलते यह स्पष्ट है कि पार्टी ने उनके पसंद के उम्मीदवार का ख्याल रखा है.