रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंगलवार काे सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक चल रही है. बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सदस्यों की मांग पर सरगुजा जिले में गन्ना उत्पादन के घटते रकबे पर चिंता जाहिर करते हुए उत्पादन बढ़ाने का प्रयास करने के निर्देश दिए.
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक।
📍मयाली नेचर कैंप, जशपुर pic.twitter.com/yp6WIUrvda
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 22, 2024
सदस्यों द्वारा बताया गया कि लुण्ड्रा में सब्जी की बहुत खेती होती है, लोग निजी बाज़ार से महंगे में पौधे खरीदते हैं, इस समस्या को सुनकर मुख्यमंत्री ने सरकारी स्तर पर नर्सरी लगाकर सस्ते में पौधे उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने बंद नर्सरी शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही सन्दर्भ में पत्र प्रस्ताव देने की बात कही.
हिन्दुस्थान समाचार