रायपुर: दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 में कांग्रेस ने प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले भाजपा सुनील सोनी को अपने प्रत्याशी के तौर पर घोषित कर चुकी है. आकाश शर्मा अभी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. आकाश शर्मा को भूपेश बघेल का करीबी कहा जाता है. वो भूपेश बघेल के कार्यकाल में संसदीय सलाहकार रहे राजेश तिवारी के दामाद हैं. आकाश शर्मा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से पहले एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
पिछले दिनों कांग्रेस चुनाव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, बैठक के बाद तीन नाम का पैनल तैयार कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली भेजा गया था. इसमें पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, कन्हैया अग्रवाल के साथ आकाश शर्मा का नाम शामिल था. चर्चा की शुरुआत होते-होते दो नाम शॉर्ट लिस्ट होकर तैयार कर लिए गए थे और यह माना जा रहा था कि आकाश शर्मा ही उम्मीदवार होंगे जिस पर आज मुहर लग गई है. भारतीय जनता पार्टी से दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार पूर्व सांसद सुनील सोनी है जो अनुभव और वरिष्ठता में काफी आगे हैं। वहीं आकाश शर्मा कांग्रेस के युवा नेता है और जमीनी नेता है जमकर कार्य करने वाले नेता हैं. पिछले दिनों कांग्रेस की पदयात्रा में भी आकाश शर्मा ने जमकर पसीना बहाया था। वहीं उसके बाद से यह निश्चित हो गया था कि चुनाव में टिकट आकाश को मिलेगी . 20 अक्टूबर को कार्यकर्ता सम्मेलन में भी यह स्पष्ट संकेत मिल चुके थे कि आकाश शर्मा ही दक्षिण के उम्मीदवार होंगे जिसमें अब मुहर लग चुकी है.
हिन्दुस्थान समाचार