रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बुधवार को राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री जशपुर जिले के ग्राम बगिया से दोपहर 12.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.35 बजे पुलिस मुख्यालय हेलीपेड नवा रायपुर पहुंचेंगे और वहां से 1.40 बजे मंत्रालय आएंगे. मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर परिसर स्थित कृषि महाविद्यालय के कृषि मण्डपम् में आयोजित ‘राष्ट्रीय किसान मेला-2024‘ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद शाम 4.20 बजे छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी के मुख्यालय डंगनिया आएंगे और वहां से 5.05 बजे रोहणीपुरम के सरस्वती विहार स्थित विवेकानंद सभागार पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री वहां ‘क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव 2024‘ में शामिल होंगे.
हिन्दुस्थान समाचार