नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में लगातार उतार-चढ़ाव होता नजर आ रहा है. आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी. बाजार खुलने के बाद लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल भी लगातार ऊपर-नीचे होती रही. शुरुआती कारोबार में फिलहाल खरीदारों का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.18 प्रतिशत और निफ्टी 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे.
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो और अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयर 5 प्रतिशत से लेकर 1.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर एनटीपीसी, आयशर मोटर्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, ओएनजीसी और श्रीराम फाइनेंस के शेयर 2.14 प्रतिशत से लेकर 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,361 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,459 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 902 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 15 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.
बीएसई का सेंसेक्स आज 299.59 अंक टूट कर 79,921.13 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिससे इस सूचकांक की चाल में उतार-चढ़ाव होने लगा. बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक गिर कर 79,891.68 अंक तक पहुंचा, वहीं खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इसने 80,441.06 अंत तक छलांग भी लगाई. बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 141.89 अंक की बढ़त के साथ 80,362.61 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 93.95 अंक टूट कर 24,378.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने जल्दी ही हरे निशान में अपनी जगह बना ली. हालांकि पहले आधे घंटे के कारोबार में ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक दोबारा लाल निशान में गिर गया, लेकिन ये कमजोरी अधिक देर तक नहीं टिकी. इस गिरावट के बाद बाजार में एक बार फिर खरीदारी शुरू हो गई, जिससे ये सूचकांक वापस हरे निशान में पहुंच गया. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 45.75 अंक की मजबूती के साथ 24,517.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 930.55 अंक यानी 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,220.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी ने 309 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,472.10 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था.
हिन्दुस्थान समाचार