दंतेवाड़ा/रायपुर: मंगलवार देर रात जिले के हिरोली गांव में डीआरजी जवान के घर में अज्ञात लोगों ने घुसकर उनके भाई पर धारदार हथियार से कई वार किए. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच नक्सल गतिविधियों और व्यक्तिगत रंजिश दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है.
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात डीआरजी जवान के घर अज्ञात हमलावर घुस गए और उनके भाई लक्ष्मण कुंजाम पर धारदार हथियार से कई वार किए. आरोपित लक्ष्मण को मृत समझकर वहां से फरार हो गए. घटना के दौरान हमलावरों ने “लाल सलाम” के नारे भी लगाए. घटना के बाद परिजनों ने लक्ष्मण को तुरंत किरंदुल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल रेफर किया गया. उसकी हालात गंभीर बताई गई है.
हिन्दुस्थान समाचार