मुंबई: आतंकवाद निरोधक विभाग ने पुणे जिले में स्थित रंजनगांव एमआईडीसी के पास अवैध रूप से रह रहे 10 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. कोर्ट ने उन्हें 24 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. इस मामले की छानबीन जारी है.
Pune, Maharashtra: 10 Bangladeshi nationals, living illegally in Ranjangaon area, arrested by Police. Court sent them to Police custody till 24th October.
(Pic: Pune Rural Police) https://t.co/2Ts1Biuc0F pic.twitter.com/27Cejkaj9i
— ANI (@ANI) October 23, 2024
पुणे ग्रामीण एसपी पंकज देशमुख ने बुधवार को मीडिया को बताया कि, रंजनगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मंगलवार को कुछ बांग्लादेशी नागरिकों से एक आपराधिक मामले के सिलसिले में पूछताछ की गई. जिसमें पता चला कि वे रंजनगांव इलाके में अवैध रूप से रह रहे थे. इसलिए उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट ने ऐसे 10 आरोपितों की पुलिस हिरासत मंजूर कर ली है.
अब यह पता लगाया जा रहा है कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक कितने समय से भारत में रह रहे थे. इनमें से कई श्रमिक गतिविधियों में शामिल हैं लेकिन उनकी वास्तविक स्थिति के बारे में पता लगाया जा रहा है. इनके पास से मतदाता पहचान पत्र जैसे दस्तावेज जब्त किए हैं और इसके अलावा, कई लोगों के पास आधारकार्ड और पैन कार्ड भी हैं. यह छानबीन चल रही है कि क्या कोई संगठित रैकेट है या ऐसा एजेंट जो बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में ला रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार