Diwali 2024: त्योहारी सीजन हो चुका है ऐसे में बारी-बारी से सभी त्योहार दस्तक देने वाले हैं. इस बार त्योहारों की डेट को लेकर काफी कन्फ्यूजन हो रहा है कि दीवाली 31 अक्टूबर या फिर 1 नवंबर में से किस दिन मनाई जाएगी? बता दें कि दिपावली हिंदुओं के प्रसिद्ध त्योहारों में एक है जिसे हर साल बहुत उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. तारीखों को लेकर इस बार कई लोग उलझन में हैं.
31 अक्टूबर को दिपावली का त्योहार होगा. इससे पूर्व 29 अक्टूबर को धनतेरस और 30 को हनुमान जयंती मनायी जायेगी. यह जानकारी मंगलवार को ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान सहरसा के संस्थापक एवं कोसी क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं चर्चित ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा ने दी.
ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा ने बतलाया कि मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार धनतेरस के दिन से ही दीपावली के त्योहार का शुभारंभ हो जाता है जो की इस वर्ष 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी.हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाते हैं. शास्त्रों मे वर्णन के अनुसार धनतेरस के दिन लोग कोई भी एक नया धातु की खरीदारी अवश्य करते हैं.
धनतेरस पर माता लक्ष्मी और धन के अधिपति कुबेर की पूजा की जाती है.इसके अतिरिक्त 30 अक्टूबर को श्री श्री 108 हनुमान जयंती, दीपदान का शुभ संयोग बन रहा है. 31 अक्टूबर को दीपावली मनेगी. इस दिन माता काली, भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजन करने से सुख, वैभव, यश की प्राप्ति होती है.गोवर्धन पूजा का पर्व इस बार 02 नवंबर को मनाया जायेगा. इस पर्व का संबंध भगवान श्री कृष्ण से हैं.हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को ही गोवर्धन पूजा मनाई जाती है.भाई दूज एवं भगवान चित्र गुप्त जी की पूजा 03 नवंबर को मनायी जायेगी .
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: Cyclone Dana: चक्रवात तूफान दाना को लेकर बड़ा अपडेट, इन इलाकों में हाई अलर्ट