रायपुर: छत्तीसगढ़ में दाना चक्रवाती तूफान के पड़ने वाले प्रभाव के मद्देनजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नौ ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी किया है. रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान रेलवे ने किया है.
रायपुर रेल मंडल के सीनियर पीआरआई शिव प्रसाद ने आज बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी निर्देश को देखते हुए डिवीजन ने कई गाड़ियों को रद्द किया है.
– रद्द की गई ट्रेनें
1 -ट्रेन नंबर 22865 एलटीटी पुरी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
2 -ट्रेन संख्या 18426 दुर्गापुरी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
3 -ट्रेन नंबर 09060 ब्रह्मपुत्र सूरत एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
4 -ट्रेन नंबर 20824 अजमेर पुरी एक्सप्रेस दिनांक 29 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।
5 -ट्रेन नंबर 22973 गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस 22 अक्टूबर को रद्द की गई।
6 -ट्रेन संख्या 09059 सूरत ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
7 -गाड़ी संख्या 18425 पुरी दुर्ग एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द की गई है।
8 -ट्रेन संख्या 20823 पुरी अजमेर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द की गई है।
9 -ट्रेन संख्या 12844 अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
उल्लेखनीय है कि चक्रवाती तूफान दाना का प्रभाव खत्म होने के बाद रद्द की गई ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: Cyclone Dana: चक्रवात तूफान दाना को लेकर बड़ा अपडेट, इन इलाकों में हाई अलर्ट