बलौदाबाजार: जिले की सयुंक्त टीम के द्वारा वृत्त बलौदाबाजार के ग्राम सुढहेली में आज बुधवार को दबिश दी. मौक़े पर बाजार मूल्य 33900 रुपये का महुआ शराब व महुआ लहान मिला जिसे जब्त की गई. अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम कर पतासाजी किया जा रहा है.
जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा ग्राम सुढहेली में दबिश के दौरान 1 चढ़ी हुई भट्टी मिला तथा 3 जरीकेन में 20-20 लीटर का 60 लीटर तथा 60 नग पाउच में 15 लीटर कुल 75 लीटर महुआ मदिरा जब्त किया गया एवं महुआ शराब निर्माण के लिए तैयार 22 बोरियों में भरी 20- 20 किलोग्राम कुल 440 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया तथा सैंपल लेकर गवाहों के समक्ष महुआ लाहन नष्टीकरण किया गया.
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश सिंह,आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, मोतिन बंजारे ,आबकारी मुख्य आरक्षक मदनलाल ध्रुव , नगर सैनिक दुर्गेश्वरी, राजकुमारी पैकरा का योगदान रहा.
हिन्दुस्थान समाचार