विनीत कुमार सिंह की आगामी फिल्म ‘मैच फिक्सिंग: द नेशन एट स्टेक’ 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह एक राजनीतिक थ्रिलर है, जिसका ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है. इससे पहले, विनीत को ‘रंगबाज: डर की राजनीति’ में देखा गया था, जो ‘ज़ी5’ पर उपलब्ध है.
विनीत कुमार सिंह की फिल्म ‘मैच फिक्सिंग: द नेशन एट स्टेक’ का ट्रेलर देखने के बाद फैंस में काफी उत्साह बढ़ गया है. यह एक राजनीतिक थ्रिलर है, जो सस्पेंस और थ्रिलर के तत्त्वों से भरी हुई है. इस फिल्म में विनीत की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. इस नई फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उम्मीदें हैं.
फिल्म ‘मैच फिक्सिंग: द नेशन एट स्टेक’ कंवर खताना की किताब ‘द गेम बिहाइंड सैफरन टेरर’ से प्रेरित है. इसकी कहानी अनुज एस मेहता ने लिखी है और निर्देशन केदार गायकवाड़ ने किया है. विनीत कुमार सिंह के साथ अनुजा साठे और मनोज जोशी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसमें सभी प्रमुख कलाकारों की झलक दिखाई गई है.
हिन्दुस्थान समाचार