मुंबई: मुंबई के बहुचर्चित बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने चार और आरोपितों को गिरफ्तार किया है. अब तक इस केस में 14 आरोपित दबोचे जा चुके हैं. तीन आरोपित फरार हैं. तीनों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है.
मुंबई पुलिस ने बुधवार देरशाम पुणे में दबिश देकर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में वांछित रूपेश राजेंद्र मोहोल (22), करण राहुल साल्वे (19) और शिवम अरविंद कोहाड़ (20) को गिरफ्तार किया. तीनों पुणे के रहने वाले हैं. इसके अलावा मुंबई पुलिस ने 29 वर्षीय अमित कुमार को हरियाणा से पकड़ा है. पुलिस के अनुसार, कुमार हिरासत में लिए गए शूटरों में से एक गुरमेल सिंह और हत्याकांड के कथित मास्टरमाइंड मोहम्मद जीशान अख्तर बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है. अख्तर इस समय फरार है.क्राइम ब्रांच ने अमित कुमार को मंगलवार शाम हरियाणा से पकड़ा और उसे बुधवार को मुंबई लेकर पहुंची. उसे अदालत ने 4 नवंबर तक की पुलिस हिरासत में भेजा है. उल्लेखनीय है कि 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारी गई थी.
हिन्दुस्थान समाचार