रायपुर: नेशनल गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नवा रायपुर में आज गुरुवार 24 से 26 अक्टूबर के बीच नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप 2024 का आगाज हाेगा. इस आयोजन में देश के 20 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी. आयोजन में छत्तीसगढ़ सरकार की भी सहभागिता है. इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यसचिव अभिताभ जैन शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय समापन में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार