नई दिल्ली: प्रदेश विधानसभा की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस अपना काेई उम्मीदवार नहीं उतारेगी.कांग्रेस इस उपचुनाव में इंडी गठबंधन काे समर्थन देगी. इसके साथ ही गठबंधन के प्रत्याशियाें काे जीत दिलाने के लिए प्रयासरत रहेगी.
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश में 10 में से 9 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने यह फैसला लिया है कि उपचुनाव में पार्टी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. उन्हाेंने कहा कि आज का समय अपने संगठन को बचाने का नहीं है, ये समय संविधान और भाईचारे की रक्षा करने का है इसलिए शीर्ष नेतृत्व ने अपना काेई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय भी माैजूद रहे.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा से उन दो सीटों की मांग की थी जहां भाजपा 2022 के चुनाव में हार गयी थी लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इन दाेनाें सीटाें के बदले में गाजियाबाद और अलीगढ़ की खैर सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी। इन दोनों सीटों पर इंडिया गठबंधन के लिए राह आसान नहीं है क्याेंकि यहां पर भाजपा काफी मजबूत स्थिति में है इसलिए कांग्रेस अपने हिस्से की दो सीटों को बदलवाना चाह रही थी. जब बात नहीं बनी ताे कांग्रेस ने अपने हिस्से की दोनों सीटें सपा को साैंप दी.
हिन्दुस्थान समाचार