रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज गुरुवार कओ श्री सत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल नवा रायपुर परिसर में श्री सत्य सांई संजीवनी नर्सिंग कॉलेज का उदघाट्न किया. इस दाैरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल नवा रायपुर के चेयरमेन डॉ सी. श्रीनिवास भी उपस्थित रहे.
LIVE :- श्री सत्य सांई संजीवनी नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन https://t.co/OWIFi6eKWS
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 24, 2024
हिन्दुस्थान समाचार