Jharkhand Assembly Election 2024: कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर सात उम्मीदवारों की दूसरी सूची गुरुवार रात जारी की है. जारी सूची की अनुसार पाकुड़ से निशांत आलम, बरही से अरुण साहू, कांके से सुरेश बैठा, डाल्टेनगंज से के एन त्रिपाठी, बिश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी, पंकी से लाल सूरज और छतरपुर से राधा कृष्ण किशोर को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
सूची कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने जारी की है. इससे पूर्व कांग्रेस की ओर से 21 उम्मीदवारों की सूची 21 अक्टूबर की देर रात जारी की गई थी. अबतक कांग्रेस ने कुल 28 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
हिन्दुस्थान समाचार