रायपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 9वीं किस्त की राशि 651.37 करोड़ रुपये उनके बैंक खातों में ऑनलाइन अंतरित करेंगी. यह आयोजन शाम 5ः15 बजे से साढ़े 6 बजे तक नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में होगा. इस अवसर पर महतारी वंदन योजना की दो हितग्राही महिलाएं राष्ट्रपति के समक्ष अपने अनुभव भी साझा करेंगी.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिरण को बढ़ावा देने उनके सामाजिक और पारिवारिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने, लिंग विभेद एवं असामानता को दूर करने के उद्देश्य से महतारी वंदन नामक अभिनव योजना संचालित की जा रही है. इस योजना का शुभारंभ 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. यह योजना राज्य में एक मार्च 2024 से लागू की गई है.
महतारी वंदन योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की राज्य की लगभग 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये की वित्तीय सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है. राज्य में अब तक हितग्राही महिलाओं को आठ मासिक किस्तों में 5227 करोड़ रुपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया है.
राष्ट्रपति मुर्मु इस मौके पर पुरखौती मुक्तांगन में निर्मित सरगुजा प्रखण्ड का लोकार्पण करेंगी. राज्यपाल रमेन डेका राष्ट्रपति मुर्मु को आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की प्रथम प्रतियां भेंट करेंगे। इस मौके पर मुर्मु स्थानीय जनजाति समुदाय के लोगों से भी मुलाकात एवं चर्चा करेंगी.
हिन्दुस्थान समाचार