धमतरी: समर्थन मूल्य पर धान खरीद 14 नवंबर से होगी. धमतरी जिले में इस साल 67 लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य है, जो पिछले साल की तुलना में छह लाख क्विंटल अधिक है. शासकीय नियमानुसार इस साल सभी केन्द्रों में इलेक्ट्रानिक कांटा से धान की खरीदी होगी. आपात स्थिति में ही एसडीएम के आदेशानुसार तौल काटा से खरीद हो सकती है. तैयारी को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है.
समर्थन मूल्य पर धान की खरीद 14 नवंबर से जिले के सभी 100 खरीदी केंद्रों में होगी। खरीद के लिए अभी किसानों को 20 दिन और इंतजार करना पड़ेगा. डीएमओ सुनील सिंह राजपूत ने बताया कि, जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीद के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. खरीदी केन्द्रों में बारदाना पहुंचाया जा रहा है. शासन से इस साल 67 लाख क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य है, जो पिछले साल की तुलना में छह लाख क्विंटल अधिक है. प्रति एकड़ 21 क्विंटल की खरीदी की जाएगी. इस बाद समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए नियम में बदलाव हुआ है। सीमांत व लघु किसान दो टोकन से ही धान बेच सकेंगे। जबकि पांच एकड़ से अधिक रकबा वाले किसानों को धान बेचने के लिए तीन बार टोकन कटाना पड़ेगा. सभी खरीदी केंद्रों में इलेक्ट्रानिक कांटा से ही खरीदी होगी. धान खरीदी के लिए बारदाना कार्यालय पहुंच चुका है. मोटा धान समर्थन मूल्य पर 2300 रुपये और पतला धान समर्थन मूल्य पर 2320 रुपये निर्धारित है. बोनस सहित प्रति एकड़ कुल 3100 रुपये मिलेगा. यह राशि एक साथ मिलेगा या बोनस के रूप में मिलेगा, यह स्पष्ट नहीं है. शासन से इस संबंध में फिलहाल किसी तरह आदेश नहीं पहुंचा है. समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए अभी तक जिले में एक लाख 26320 किसानों का पंजीयन हुआ है. इसमें से चार हजार से अधिक नया किसानों का पंजीयन है। उल्लेखनीय है कि इस साल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए पांच नए केंद्र खोलने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन अभी तक आदेश नहीं आया है. ऐसे में फिलहाल 100 खरीदी केंद्रों में ही धान खरीदी किया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: Chhatisgarh Updates: छत्तीसगढ़ के दो दीवसीय दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, आज पहुंचेंगी रायपुर