रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन रैली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सांसद बृजमाेहन अग्रवाल सहित भाजपा के दिग्गज नेता शामिल होंगे.
भाजपा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नामांकन रैली आज दोपहर 12 बजे जिला कार्यालय एकात्म परिसर से कलेक्ट्रेट के लिए भव्य रैली के रूप में निकाली जायेगी. रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव , रायपुर सांसद, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , पश्चिम विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत , ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू , उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा एवं प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य शामिल रहेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: Raipur South Assembly by-election : चौबीस अभ्यर्थियों ने जमा किए अपने नामांकन