सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बुर्कलंका-कंगालतोंग वनक्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ अब तक जारी है. मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने और कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है.
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की. चव्हाण ने बताया कि फिलहाल मुठभेड़ जारी है, विस्तृत जानकारी अलग से दी जाएगी.
उल्लेखनीय है कि घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों से घिरा बुर्कलंका-कंगालतोंग क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. सुरक्षा बलों को इस इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है.
हिन्दुस्थान समाचार