धमतरी: त्योहारी सीजन के चलते बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. सराफा, कपड़ा, दुकान, बर्तन सहित अन्य दुकानों में खरीद करने ग्राहकों की भीड़ लगी रही. खरीद करने वालों के चलते बाजार में कई बार जाम की स्थिति भी बनी. यातायात व्यवस्था को बहाल करने पुलिस की टीम डटी रही.
दिवाली से पहले पुष्य नक्षत्र पर खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से रात तक सराफा बाजार में भीड़ लगी रही. वहीं भारी संख्या में नए वाहनों की डिलीवरी भी शुभ मुहूर्त में हुई. दिवाली के चलते कपड़ा, इलेक्ट्रानिक समेत अन्य मार्केट में भी खरीदारों का उत्साह दिखा. शहर के सदर रोड, गोल बाजार तथा रामबाग मार्केट में ग्राहकों की भीड़ थी. सराफा और आटोमोबाइल मार्केट में आफरों का लोगों ने फायदा उठाया. ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए बाजार को अब धनतेरस और दीपावली के मौके पर भी जबर्दस्त कारोबार की उम्मीद है. ज्योतिष के हिसाब से गुरु पुष्य नक्षत्र होने से खरीद करना फलदायी होता है.ऐसे में लोगों ने पहले से ही खरीदारी की तैयारी कर ली थी और मार्केट में भी पुष्य नक्षत्र को लेकर तैयारी की गई थी. सबसे अधिक खरीदारी सराफा दुकानों में हुई. ऑफरों का उठाया ग्राहकों ने लाभ: धनतेरस और दिवाली की तरह ही गुरु पुष्य नक्षत्र के लिए भी सराफा, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स समेत अन्य मार्केट ऑफर था.
शो रूम के सामने गुरु पुष्य नक्षत्र पर धनतेरस की तरह गेट बनाए गए. दुकानों की आकर्षक सजावट की गई थी. ऑफर का लाभ ग्राहकों ने लिया. व्यापारियों का कहना था कि हर दिन सोने की कीमत बढ़ती जा रही है. ऐसे में खरीदी का महामुहूर्त होने पर कई ग्राहकों ने दिवाली और परिवार में होने वाली शादियों के लिए भी खरीदारी कर ली. धमतरी शहर में त्योहारी सीजन के दौरान कुम्हारपारा के सदस्य शहर के व्यस्ततम मार्ग पर, दीये, कलश व अन्य पूजन सामग्री बेचने के लिए पहुंच जाते हैं। इस साल भी त्योहारी उत्साह को देखते हुए शनि मंदिर के सामने दीये कलश व पूजन सामग्री बेचने वालों की दुकान सज गई है. सुबह से ही यहां दीये, कलश अन्य सामग्री खरीदने लोगों की भीड़ लग रही है. दीपावली पर्व के बाद देवउठनी तक इसी तरह का माहौल यहां रहता है.
हिन्दुस्थान समाचार