मुंबई: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस ने एक और आरोपित सुजीत सुशील सिंह (32) को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है. सुजीत सुशील सिंह पर इस मामले में वांछित आरोपित जीशान अख्तर को दो गिरफ्तार आरोपितों से मिलवाने का आरोप है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों की संख्या 15 हो गई है. मुंबई पुलिस आरोपित को पंजाब से मुंबई ला रही है.
इस मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपित सुजीत सिंह इस मामले के वांछित आरोपित जीशान अख्तर के संपर्क में था और उस समूह का हिस्सा था, जिसने हत्या की साजिश रची थी. हत्या के तुरंत बाद वह जालंधर भाग गया था और वहां छिपकर रह रहा था. इसकी गोपनीय जानकारी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने पंजाब पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
उल्लेखनीय है कि 12 अक्टूबर को बांद्रा पूर्व में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब तक 15 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं और तीन फरार हैं. तीनों फरार आरोपितों के विरुद्ध लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार