रायगढ़ /रायपुर: रायगढ़ जिले में करंट की चपेट में आने से शुक्रवार रात तीन हाथियों की मौत हो गई है. इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही रायगढ़ वन मंडल की डीएफओ स्टाइलो मंडावी घटना स्थल के लिए रवाना हो गई हैं.
वन विभाग ने जानकारी दी है कि शुक्रवार रात तमनार वन परिक्षेत्र के सामारुमा कम्पाटमेंट 856 पीएफ घरघोड़ा उप वन मंडल वन परिक्षेत्र के चुहकी मार जंगल में बिछे 11केवी लाइन के तार टूट गया. जिसकी चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई। मृतक हाथियों में एक शावक ,एक मादा तथा एक युवा हाथी शामिल है.घटना की जानकारी मिलते ही रायगढ़ वन मंडल की डीएफओ स्टाइलो मंडावी घटना स्थल के लिए रवाना हो गई हैं. घटना स्थल परवान विभाग की टीम मौजूद है.
वन विभाग ने जानकारी दी है कि इन दिनों रायगढ़ जिले के दो वन मंडल में 140 हाथी का दल क्षेत्र में विचरण कर रहा है, सबसे अधिक धरमजयगढ़ क्षेत्र में है. यह हाथी अलग-अलग झुंड में है. इसमें 72 मादा, 34 बच्चे व नर है। संभवतः प्रदेश का सबसे बड़ा हाथी रायगढ़ जिले में है.
हिन्दुस्थान समाचार