रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए सामान्य प्रेक्षक जी. रेखा रानी ने आज शनिवार को सेजबहार के इंजीनियरिंग काॅलेज के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया.
सामान्य प्रेक्षक जी. रेखा रानी ने कहा कि मतदान सामग्री का वितरण एवं वापसी इंजीनियरिंग काॅलेज से किया जाना है, जिसे व्यवस्थित रखा जाएं. साथ ही राजनैतिक दलों के लिए स्ट्राॅग रूम का अवलोकन करने के लिए सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाए. जी. रेखा ने कहा कि काउंटिंग के दिन मीडिया सेंटर की व्यवस्था अच्छी रखी जाए. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ ही बैरिकेट्स की अच्छी व्यवस्था की जाएं.
प्रेक्षक द्वारा स्थल एवं व्यवस्था पर संतुष्टि व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट के संबंध में सारी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए. जिन अधिकारियों कर्मचारियों को डाक मतपत्र दिया जाना है, उनकी अंतिम सूची बना ली जाए और समय-सीमा के भीतर वितरण किया जाए. उन्होंने कहा कि डाक मतपत्रों के वितरण और वोटर स्लीप के संबंध में टाइम टेबल बना कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, सहायक रिटर्निग आफिसर राकेश देवांगन उपस्थित रहें.
हिन्दुस्थान समाचार