बीजापुर: बीजापुर-सुकमा जिले के तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के आधार इलाकों में ड्रोन से बम बारी के आराेप नक्सली संगठन समय-समय पर लगाता रहा है, इसके लिए इन इलाकाें के ग्रामीणाें काे आगे कर बमबारी करने का आराेप लगाकर जमीन में हुए विस्फाेट से हुए गढ्ढे और विस्फाेटक के सेल के टुकड़े काे दिखाकर यह प्रयास करते रहे हैं कि फाेर्स ग्रामीणों पर ड्रोन से बमबारी कर रही है, जिसे पुलिस और फाेर्स हमेशा नकारती रही है. इसके बाद नक्सली बकायदा इसी फाेटाे एवं आराेप का विज्ञप्ति जारी कर ड्रोन से बमबारी का आराेप लगाते रहे हैं. इसी कड़ी में आज शनिवार काे पुन: ग्रामीणाें ने बीती शुक्रवार रात ड्रोन से बमबारी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मीडिया को तस्वीर भेजी है.
ग्रामीणों द्वारा मीडिया को भेजे गये तस्वीर में यह बताया गया है कि सुकमा जिले के पूवर्ती सीआरपीएफ बेस कैंप के पास के गांवों के खेतों में ड्रोन बम के टुकड़े पाए गए. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस गांवों को निशाना बनाकर ड्रोन बम बरसा रही है. उनका यह आरोप भी है कि पुलिस नियमित रूप से तेकुलगुडा-जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले कोंडापल्ली, गुंडम पुवर्थी और भट्टीगुडा गांवों पर ड्रोन हमले कर रही है.
बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने इस प्रकार की किसी भी कार्रवाई से इंकार करते हुए कहा कि नक्सलियाें के आधार इलाकाें में कैंप के खुलने के बाद नक्सली गतिविधियाें में विराम लग गया है. इससे बाैखलाये नक्सली अपने वजूद काे बनाये रखने के लिए इस तरह के निरर्थक-अनर्गल आराेप इससे पहले भी लगाते रहते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार