धमतरी: दीपावली त्योहार के चलते बाजार में रौनक है। सराफा, कपड़ा, दुकान, बर्तन सहित अन्य दुकानों में खरीदी करने ग्राहकों की भीड़ लग रही है. खरीदी के करने वालों के चलते बाजार में कई बार जाम की स्थिति भी बन रही है. सुबह से रात तक बाजार में ग्राहकाें की भीड़ दिखाई दे रही है.
दीपावली त्योहार के लिए अब कुछ ही दिन शेष है. दीपावली के पूर्व साप्ताहिक बाजार में रविवार को बाजार में भीड़ ज्यादा दिखाई दी. कपड़ा, ज्वेलरी, पटाखा, इलेक्ट्रानिक सामान, बर्तन, पेंट आदि दुकानों में अच्छी भीड़ दिखाई दी। रविवार से स्कूलों में छुट्टी लग गई है. दीपावली त्योहार 31 अक्टूबर और एक नवम्बर मानने की वजह से व्यापार एक दिन ज्यादा होगा. धनतेरस 29 और 30 अक्टूबर को बताया गया है. हिंदुओं का प्रमुख त्योहार दीपावली की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं. इसके लिए पिछले कई दिनों से खरीददारी भी हो रही है. साप्ताहिक इतवारी बाजार में ज्यादा भीड़ दिखाई दी. स्कूलों में छुट्टियां लग गई है. बच्चों को लेकर पालक दुकानों में कपड़े एवं अन्य सामान खरीदने पहुंच रहे हैं. खरीददारी और रविवार होने की वजह से सड़कों में भी भीड़ दिखाई दी.
पुलिस विभाग द्वारा 24 अक्टूबर से मुख्य मार्ग में चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है बावजूद इसके रविवार को घड़ी चौक से अंदर मार्ग में कारें चलती हुई दिखाई दी. जिसकी वजह से जाम की भी स्थिति बन रही है. घड़ी चौक से बालक चौक तक दीया एवं अन्य सामान बेचने के लिए कुम्हारों ने सड़क पर दुकान लगाया है. जहां लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं. यहीं पर सबसे ज्यादा यातायात की समस्या होती है. छुट्टियों की वजह से पालक ने बच्चों को लेकर भी पहुंच रहे है. रेडिमेड कपड़ों के अलावा साड़ियां एवं कपड़ा सिलवाने वाले कपड़े की भी मांग है. कपड़ा दुकान के अलावा ज्वेलरी दुकानों में भी ग्राहक पहुं रहे हैं. लगभग सभी सराफा दुकानों में ग्राहकों की भीड़ दिखाई दी. दीपावली तक व्यापार अच्छी होने की उम्मीद है. छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष महेश जसूजा ने बताया कि अन्य वर्षों की तुलना में इस बार व्यापार अच्छा है. लोगों ने आनलाईन खरीदी भी कम की है जिससे स्थानीय व्यापारियों को फायदा हुआ है. मिशन ग्राउंड में पटाखा बाजार रविवार से प्रारंभ हो गया है. संघ के अध्यक्ष सुखी कोटवानी और कोषाध्यक्ष राजकुमार हिरानी ने बताया कि लाटरी के माध्यम से दुकान आबंटित किया गया है. सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार