PM Narendra Modi Gujarat Visit: गुजरात के वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के राष्ट्राध्यक्ष पेड्रो सांचेज ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया.
इससे पहले स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज आज सुबह गुजरात के वडोदरा पहुंचे. वो तीन तीन दिनों की भारत यात्रा पर आए हैं. स्पेन के राष्ट्रपति के भारत दौरे पर विदेश मंत्रालय ने एक एक्स पोस्ट में उनको बधाई और कहा कि भारत में आपका वेलकम है. विदेश मंत्रायल की ओर से कहा गया कि स्पेन सरकार के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज वडोदरा पहुंचे. 18 सालों में स्पेन का कोई राष्ट्रपति पहली बार भारत दौरे पर आए हैं.
विदेश मंत्रायल की ओर से कहा गया कि स्पेन सरकार के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज की भारत की ये आधिकारिक यात्रा भारत-स्पेन के रिश्तो को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के साथ मिलकर रोड शो किया.
बता दें कि इस प्रोजेक्ट के तहत सी-295 के कुल 56 विमान हैं, जिनमें से 16 स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किए जा रहे हैं और शेष 40 भारत में बनाए जाने हैं. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड भारत में इन 40 विमानों को तैयार करेगा. यह सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन होगी. इसमें विमान निर्माण से लेकर असेंबली, परीक्षण और योग्यता, डिलीवरी और विमान के पूरे जीवनकाल के रखरखाव तक एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र का पूर्ण विकास शामिल होगा.
प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के बाद करीब 11 बजे वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस जाएंगे. वडोदरा से प्रधानमंत्री अमरेली जाएंगे, जहां दोपहर करीब 2:45 बजे वे अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे. यह परियोजना गुजरात सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन के बीच पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत सहयोग से विकसित की गई थी. 4.5 करोड़ लीटर पानी की क्षमता वाले एक चेक डैम को गहरा, चौड़ा और मजबूत किया गया है. अब इसकी क्षमता बढ़कर 24.5 करोड़ लीटर हो गई है. इस सुधार ने आसपास के कुओं और बोरों में पानी का स्तर बढ़ा है जो स्थानीय गांवों और किसानों को बेहतर सिंचाई प्रदान करके मदद करेगा. प्रधानमंत्री इसके बाद अपराह्न 3 बजे एक सार्वजनिक समारोह में गुजरात के अमरेली में लगभग 4,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2022 में टाटा एडवांस सिस्टम की इस सुविधा की आधारशिला रखी थी. वडोदरा राज्य का प्रमुख औद्योगिक केंद्र है. यह शहर भारत के सबसे महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट-दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. स्पेन की कंपनी एयरबस स्पेस एंड डिफेंस और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के गठजोड़ से अब यहां भारतीय वायु सेना के लिए सी-295 सैन्य परिवहन विमान का निर्माण होगा.
गुजरात के एक मुख्य औद्योगिक केंद्र के रूप में वडोदरा की एक विशिष्ट पहचान है. यह शहर रसायन और पेट्रोरसायन, फार्मास्युटिकल्स, प्लास्टिक और मशीन टूल्स जैसी औद्योगिक इकाइयों का हब है. अपने शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर और कुशल मानवबल की उपलब्धता के चलते वडोदरा भारत ही नहीं दुनियाभर के उद्यमियों को आकर्षित करता है. वडोदरा में ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्री का पदार्पण तो पहले ही हो चुका है. वडोदरा के निकट सावली में स्थित बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्टेशन रेल वाहन निर्माण और बोगी असेंबली हॉल का संचालन करता है.
हिन्दुस्थान समाचार