रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज सोमवार काे राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर में आयोजित की गई है. बैठक में आगामी 14 नवंबर से शुरू होने जा रही धान खरीद के समर्थन मूल्य पर निर्णय लिया जा सकता है.
मंत्रिपरिषद की बैठक।
📍महानदी भवन, नया रायपुर pic.twitter.com/RQSjIeltGr
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 28, 2024
इस बैठक में मूलभूत रूप से किसान संगठनों की इस बार की धान खरीद के लिए धान का समर्थन मूल्य 3,217 रुपए करने की मांग पर चर्चा हो सकती है. पिछले ही साल विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने 3,100 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीद करने का वादा भी किया था. चुनाव जीतने के बाद साय सरकार ने इस वादे को पूर्ण किया. इस बार धान खरीद का लक्ष्य 160 लाख तन रखा गया है. धान खरीदी का समर्थन मूल्य 3,100 या 3,217 रुपए प्रति क्विंटल होगा, यह अभी तय करना बाकी है.
इस कैबिनेट की बैठक में राज्योत्सव तैयारियों पर भी चर्चा की जा सकती है. इस बार 4 से 6 नवंबर तक नवा रायपुर में राज्योत्सव मनाया जाएगा.
यह भी सूचना है कि इस दौरान राज्य सरकार संशोधित औद्योगिक नीति, आत्म समर्पित नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति लागू करेगी. साथ ही अमृत कल का विजन डॉक्यूमेंट @2047 भी जारी किया जाएगा.