बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार काे भैरमगढ़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर निकली सूरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद अभियान के दौरान घायल अवस्था में एक नक्सली मिला है. जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के बाद आज साेमवार काे मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर कर दिया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र भैरमगढ़ के जंगल में माटवाड़ा एलओएस कमांडर अनिल पुनेम, हूंगा मड़काम समेत 10 से 12 की संख्या में नक्सली मौजूदगी की सूचना के बाद रविवार काे डीआरजी के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था. जब जवान नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग करना शुरु कर दिया, पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब 20 से 25 मिनट तक गोलीबारी हुई. नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले. जिसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां एक घायल नक्सली मिला. जिसकी शिनाख्त बेलचर आरपीसी कमेटी सदस्य राकेश कुमार ओयाम (20 वर्ष) के रूप में की गई. जवानों ने घायल नक्सली राकेश कुमार ओयाम काे गिरफ्तार कर उपचार के लिए पहले बीजापुर के जिला अस्पताल लाया गया. फिर यहां से आज साेमवार काे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताय कि घायल नक्सली को पहले बीजापुर के जिला अस्पताल लाया गया. फिर यहां से इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, घायल नक्सली की स्थिति ठीक है. घायल नक्सली बेलचर आरपीसी कमेटी सदस्य राकेश कुमार ओयाम के खिलाफ जिले के मिरतुर और जांगला थाना में 4 अपराध दर्ज हैं.
हिन्दुस्थान समाचार